जैविक कीटनाशक :- मुख्यतः इसके निर्माण के लिए हम ऐसे पेड़-पौधों का उपयोग करते हैं जिसे देशी गो–माता नहीं खाती हो
EX.:- नीम, आक,धतूरा, कनेर ,पपड़ी ,सहजन, गाजर घास, अश्वगंधा,प्याज, अदरक, लहसुन,हल्दी, सहजन,etc.
अपवाद:- नीम ,सहजन ,प्याज ,लहसुन
- सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले जैविक कीटनाशक :-
1नीमास्त्र :-
बनाने की विधि:-
a. 2 किलो गोबर
b. 5 किलो नीम की पत्तियां
c. 5 kg नीम की निंबोली या खली
d. 10 लीटर गोमूत्र
e. 100 लीटर पानी
इन सभी को 200 लीटर के ड्रम में मिलाकर रख देगे तो 1 से 1.5 माह में यह बनकर तैयार हो जाएगा
इसे हम काच या प्लास्टिक की बोतल में छान कर स्टोर कर लेगे
3 से 4 लीटर ब्रह्मास्त्र 100 लीटर पानी में मिलकर एक एकड़ में छिड़काव करें
2ब्रम्हस्त्र :-
3 किलो नीम की पत्तियां
2 किलो सीताफल की पत्तियां
2 किलो बेल की पत्तियां
2 किलो अरंडी की पत्तियां
2 किलो धतूरा की पत्तियां
10 लीटर गोमूत्र
इन सभी को मिट्टी के बर्तन में उबालकर ठंडा होने पर छान कर अलग कर लेंगे
3.नीम ऑयल :-
4.दस परणी :-
5.इंद्रायण घोल :-
बनाने की विधि
a.कटेला(जंगली काचरा)
b.गुड
c.पानी
इन तीनों को तीन को 1:3:10 मैं मिलकर एयर टाइट करके 90 दिन के लिए रख देते हैं दिन पूरे होने के बाद हम इसको कीटनाशक के रूप में उपयोग कर सकते हैं
6. O H M घोल :-
कोई भी फसल में रोग व इमली लग जाने पर 1 लीटर OHM घोल को 200 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें
छोटी फसल में आधा लीटर
बनाने की विधि :-
1 किलो लहसुन
1 किलो अदरक
100 ग्राम दालचीनी
2 किलो गुड
सभी को कुट कर आपस में मिक्स कर कर 15 दिन के लिए एयरटाईट कर देंगे
छोटी बेल वाली फसलों में इसका उपयोग नहीं करें
7.तंबाकू से तैयार कीटनाशक :-
ईल्ली व सुंडी की रोकथाम के लिए इसका उपयोग करें
बनाने की विधि :-
तंबाकू
गुड
पानी
को 3:1:10 के अनुपात में मिलाकर 90 दिन के लिए एयरटाईट कर दें
8 जोड़ीदार
फंगस व कीटो को नियंत्रित करता है
बनाने की विधि
हरी मिर्च
अदरक
लहसुन
प्याज
नीम
हरड
को 1:3 के अनुपात में मिलाकर 90 दिन के लिए एयरटाइट कर देंगे
प्रयोग 5–6 ml/litter
MOSTIY USABLE BIOINSECTICIDE :-
मेटारीजियम एनिसोप्लाई
वर्टिसिलियम