गो कृपा अमृतम :-
गो कृपा अमृतम
यह बंसी गिर गौशाला द्वारा तैयार किया हुआ बैक्टीरिया कल्चर है जिसमें पौधों के लिए सभी आवश्यक पोषक तत्व है उपस्थित होते हैं
इसका निर्माण पंचगव्य व जड़ी बूटियां के समावेश से किया गया है
गो कृपा अमृत खाद, कीटनाशक, फंगी साइड का काम करता है
गो कृपा अमृतम के लाभ :-
मृदा संरचना को सुधरता है
pH बैलेंस करता है
मृदा में पानी रोकने की क्षमता बढ़ाता है
लाभदायक जीवाणुओं की संख्या को बढ़ाता है
पौधों को सूक्ष्म पोषक तत्व एवं वृद्ध पोषक तत्व उपलब्ध कराता है।
गो कृपा अमृतम का छिड़काव कर के हम फसलों को फंगस व कीटो से बचा सकते हैं
अर्थात यह फंगीसाइड व इंसेंटिसाइड का भी काम करता है