ब्यूवेरिया बसियाना :-
ब्यूवेरिया बसियाना लाभदायक फफूंद है जो कि हानिकारक कीटों को नियंत्रित करती है।
ब्यूवेरिया बसियाना , दिमक, लेपिडोप्टेरा , थ्रीप्स , एफिड, बीटल etc. किटों को नष्ट करती है।
यह कीटों के क्यूटिकल को तोड़कर उसके शरीर के अंदर प्रवेश कर जाती है और अपनी ग्रोथ करती है जिसके कारण किट नष्ट हो जाते हैं
दिमक व सफेद लट को कंट्रोल करने के लिए इसको कंपोस्ट व वर्मीकमपोस्ट में मल्टीप्लाई करके खेत में चीड़ देते हैं और अच्छी तरीके से मिला देते हैं
यह किट की प्रतिरक्षी के प्रति बेसियानोलाइट, टेनलिन,ब्यूवेरीसीन पदार्थ का निर्माण करती है ताकि यह कीटों की बॉडी के अंदर जीवित रह सके।
प्रयोग : –
बीजो उपचार
10 ग्राम पाउडर व 5 – 10 ml प्रति kg seeds
प्रणीय छिड़काव
1-1.5 litter/एकड़
मृदा उपचार
2 kg/एकड़